What is SEO and How Does it Work? | Types of SEO | Search Engine Optimization Full Information

Seo optimization


Search Engines Optimization क्या है?

SEO यानी Search Engine Optimization अगर आपका भी यही जवाब है, तब तो ज़रूर आपको ये Article पुरा पढना चाहिए क्योंकि इस वीडियो में मैं आपको बताने वाली हूँ कि आखिर Search Engine Optimization यानी SEO आखिर है क्या?

Hello everyone, मैं Azmal Khan , welcome to my Blog Page, जैसे मैंने बताया, आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर Search Engine Optimization होता क्या है? क्योंकि बलेई आप किसी interview के लिए जा रहे हैं या फिर आगे किसी को Training देंगे या फिर कहीं भी अगर काम करेंगे और आप किसी client को बोलते हैं कि मैं आपकी website का SEO करना चाहता हूँ तो atleast आपको पता होना चाहिए कि SEO यानी Search Engine Optimization होता क्या है?

तो देखिए Search Engine Optimization दो keywords से मिलकर बना है पहला है Search Engine और दूसरा है Optimization पहले बात करते हैं Search Engine की Search Engine एक Software system है जो की World Wide Web यानी internet से जो information को सर्च करने के लिए या फिर information को ढूनने के लिए बनाया गया है क्योंकि जैसे आपको पता है कि internet पर हजारों वेबसाइट हे लाखों terabyte data यहां पर पढ़ा है तो उस डेटा को कहीं से खोज कर लाने वाला एक सिस्टम जिसे हम कहते हैं Search Engine

अब optimization की बात करते हैं तो optimization क्या होता है तो optimization का मतलब होता है किसी चीज को perfectly इस्तिमाल करना किसी चीज का बेस्ट use करना
तो अब यहाँ पर कहने का मतलब यह है कि Search Engine Optimization में हम Search Engine का बेस्ट उप्टिमाइजेशन करते हैं यानि Search Engine को अपने फाइदे के लिए बहतर तरीके से इस्तिमाल करते हैं. 
 अगर मेरी वेबसाइट है मेरा अगर बिजनस है तो मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी पर्सन जब भी मेरे बिजनस से रिलेटेड, मेरे सर्विस से रिलेटेड, मेरे प्रड़क्स से रिलेटेड कुछ बी search Engines पर search करे मेरी वेबसाइट top पर दिखाई देना है . इसे कहते हैं optimization करना. ताकि मेरी वेबसाइट सबसे पहले दिखे । यह सेर्च engine को optimise करते हैं.

तो search engine एक software program है जो कि बहुत जाधा मेहनत से बनाया गया है और काफ़ी जियादा secure network है जैसे मान लीजिए अगर मैं google का ही example लेती हूँ तो क्या आप गूगल के back-end में जाकर और उसके साथ छेट-छाड कर सकते हैं आप कुछ इस तरीका से change कर सकते हैं algorithm या उसकी coding change करके क्या अपनी website को top पर ला सकते हैं?

 नहीं तो basically अगर मैं बहुत simple language में बात करूँ तो search engine में आप search engine को optimize नहीं करते बलकि आप अपनी website को बहतर जरीके से optimize करते हैं जिससे आप search engine का best फाइदा उठा सकें 

for example अगर मेरा एक designing showroom है मैं designer dresses बनाती हूँ ये मेरा business है और मैं चाहती हूँ कि जब भी कोई person search करे designer dresses in Delhi तो उसे मेरा business, मेरी website सबसे top पर दिखे होगा न amazing? तो बस यही हमें करना है कि अपनी website को इतना बहतर जरीके से optimize करना है कि वो search engine पर top rank पर दिखे जिससे मेरा business boost हो, मेरी conversion rate बढ़े और ultimately मेरा business grow होगा

इसिको को केहते search engine optimization 

Types of SEO (SEO के प्रकार)

1. On-Page SEO (ऑन-पेज SEO)

  • Keyword Optimization (कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन): सही keywords को research करके titles, meta descriptions, headers, और content में शामिल करना।
  • Content Quality (कंटेंट की गुणवत्ता): High-quality और user-friendly कंटेंट बनाना जो audience के सवालों का जवाब दे।
  • HTML Tags: Proper title tags, meta descriptions, और image alt tags का उपयोग।
  • Internal Linking (इंटरनल लिंकिंग): Related pages को आपस में link करना।
  • URL Structure (यूआरएल संरचना): Simple और clean URLs बनाना।

2. Off-Page SEO (ऑफ-पेज SEO)

  • Backlink Building: High-authority websites से backlinks पाना।
  • Social Media Marketing: Social platforms पर content को promote करना।
  • Guest Blogging (गेस्ट ब्लॉगिंग): दूसरों की websites पर blogs लिखना। 

3. Technical SEO (टेक्निकल SEO)

  • Website Speed (वेबसाइट की गति): Loading time कम करना।
  • Mobile-Friendliness (मोबाइल के लिए अनुकूलता): वेबसाइट को mobile devices के लिए optimize करना।
  • XML Sitemap और Robots.txt: Search engines को website structure और crawl instructions देना।
  • Canonical Tags (कैनोनिकल टैग्स): Duplicate content issues को avoid करना।

Post a Comment

Previous Post Next Post